अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों पर कमलनाथ सरकार की तरफ से बयान-‘ये कोई नई बात नहीं’

0

मध्यप्रदेश में हो रहे अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों पर कमलनाथ सरकार की तरफ से बयान आया है। सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि ”सरकार बदलती है तो अधिकारी भी बदलते हैं। ऐसा पहली बार किसी राज्य में नहीं हो रहा है। बीजेपी शासनकाल में भी अधिकारियों के तबादले होते थे। उन्होंने कहा कि सरकार में कोई सुपर पावर नहीं है। सीएम कमलनाथ 9 बार लगातार सांसद रहे हैं उन्हें किसी सुपर पावर की जरूरत नहीं है।’

शिवराज ने साधा निशाना
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अफसरों के तबादलों पर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “बार-बार के तबादलों से अफसरों का मनोबल गिरता है, तबादलों के जरिए अराजकता का माहौल बन रहा है। मुख्यमंत्री के नाम पर कोई सुपर पावर तबादलों में जुटा है। शिवराज ने यह भी कहा कि 15 दिन में अफसर को बदल देने से प्रशासनिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है।’

Previous articleउन्नतशील भारत के निर्माण में प्रगतिशील युवा रोजगार देने की रणनीति बनायें
Next article12 फरवरी 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार का दिन