अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, दर्ज कराई शिकायत

0

अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। अकाउंट हैक को लेकर अभिनेत्री के अलावा कई अन्य लोगों ने मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायतें की है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 14 दिसंबर को सुष्मिता सेन की बेटी का इंस्टा अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया था।

उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर कहा कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने कहा, ”पहले वे डायरेक्ट मैसेज कर फॉलो करने की बात कहते हैं। अकाउंट वैरिफाई करने के लिए कुछ स्टेप बताते हैं और अकाउंट हैक कर लिया जाता है…सच में!!??”

मातोंडकर का इंस्टाग्राम पर वैरिफाई अकाउंट है। फिलहाल उनके अकाउंट पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रहा है। एक अन्य ट्वीट में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज कराई है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि महिलाएं ‘‘साइबर अपराधों’’ को हल्के में नहीं लें।

Previous articleकोरोना वैक्सीन के ट्रायल में वॉलेंटियर बनने के लिए तैयार-मंत्री नरोत्तम मिश्रा
Next articleयूरोप में 2021 की शुरुआत में फिर तबाही मचा सकता है कोरोना वायरस-WHO