अमित शाह और नीतीश के बीच मुलाकात आज, 2019 को लेकर होगी बात

0

सभी की निगाहें वीरवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं क्योंकि संभावना है कि राजग नेताओं के बीच इस बैठक में 2019 के आम चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी। दोनों नेता राज्य के अतिथि गृह में सुबह के नाश्ते पर मिलेंगे और फिर वे रात के भोजन के दौरान मुख्यमंत्री आवास में भी भेंट करेंगे।

भाजपा और जदयू के सूत्रों का कहना है कि सीटों के बंटवारे पर भले ही विस्तृत चर्चा न हो , लेकिन आशा की जा रही है कि शाह और कुमार के बीच इस संबंध में मोटी-मोटी सहमति बन जाएगी। शाह वीरवार को एक दिन की यात्रा पर पटना पहुंचेंगे। चार साल अलग रहने के बाद जदयू की राजग में वापसी के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है।

हालांकि इन बैठकों में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और रवि शंकर प्रसाद सहित राज्य से आने वाले सभी केन्द्रीय मंत्री मौजूद होंगे, लेकिन सबकी निगाहें शाह और कुमार की बैठक पर रहेंगी।

Previous articleअगर 2019 में बीजेपी चुनाव जीतने में कामयाब होती है तो देश हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा- शशि थरूर
Next articleJIO इंस्टीट्यूट पर केजरीवाल तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार अंबानी की जेब में है