अमेरिका के अलास्का में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

0

अमेरिका के अलास्का में अलेतियन द्वीप पर मंगलवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप मंगलवार की रात नौ बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केंद्र पूर्वोत्तर किसका वोलकानो से 31 किमी दूर 19.1 किमी की गहराई पर था।

अमेरिकी राष्ट्रीय समुद्री एंव वायुमंडलीय प्रशासन के मुताबिक प्रभावित क्षेत्र काफी आबादी वाला है और भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Previous articleकांग्रेस के मेनिफेस्टो से सोनिया गांधी नाराज,कवरपेज पर राहुल की छोटी फोटो लगने से नाखुश
Next articlePM मोदी एक अभिनेता , मैने आज तक मोदी जैसा एक्टर नहीं देखा – फारूक अब्दुल्ला