अमेरिका के किसी भी कदम का जवाब देने के लिए तैयार-पाक सेना

0

आतंकी समूहों के समर्थन के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा इस्लामाबाद के खिलाफ और कठोर कदम उठाए जाने की घोषणा की संभावना के बीच पाकिस्तान सेना ने कहा है कि उनका देश लोगों की आकांक्षा के मुताबिक अमेरिका के किसी भी कदम का जवाब देने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नववर्ष पर ट्वीट के बाद अगले 24 से 48 घंटे में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के खास प्रावधान की घोषणा के बारे में व्हाइट हाउस के बयान की पृष्ठभूमि में सैन्य प्रवक्ता का यह बयान आया है।

अमेरिकी सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद पर रोक लगा रही है। अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई की स्थिति में, पाकिस्तान के लोगों की आकांक्षा के मुताबिक जवाब दिया जाएगा।’

बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक जनवरी को ट्वीट किया था कि अमेरिका ने पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद दी और उसने बदले में झूठ और फरेब के सिवाय कुछ नहीं दिया।

Previous article5 जनवरी 2018 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleचारा घोटला मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा पर आज हो सकता है फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here