अमेरिकी प्रतिबंध के बावजूद ईरान से तेल खरीदेगा भारत: प्रधान

0

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की दो रिफाइनरी कंपनियों ने ईरान से नवंबर में कच्चे तेल आयात के लिये ऑर्डर दिए हैं। नवंबर में ईरान पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंध प्रभाव में आ जाएंगे। उन्होंने यहां ‘द एनर्जी फोरम’ में कहा, ‘हमारी दो तेल कंपनियों ने नवंबर में ईरान से तेल खरीदने का ऑर्डर दिया है… हमें नहीं पता कि हमें छूट (अमेरिकी पाबंदी) मिलेगी या नहीं।’

यह पहला मौका है जब प्रधान ने ईरान पर चार नवंबर से लगने वाली अमेरिकी पाबंदी के बाद वहां से तेल खरीदने को लेकर भारत के रुख के बारे में बोला है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत की अपनी ऊर्जा जरूरतें हैं जिन्हें पूरा किया जाना है।

उन्होंने कहा, ‘हम अपने राष्ट्र हित को देखते हुए फैसला करेंगे।’ इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी उन दो कंपनियों में शामिल है जिन्होंने नवंबर के लिए ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी जरूरत के मुताबिक तेल आयात का ऑडर्र दिया है।’ आईओसी और मैंगलोर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स लि. (एमआरपीएल) ने मिलकर ईरान से कुल मिलाकर 12.5 लाख टन कच्चा तेल खरीदने का ऑर्डर दिया है।

सिंह ने कहा कि ईरान तेल के लिए भुगतान के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध 4 नवंबर से लागू हो जाएंगे। इसमें डॉलर में भुगतान मार्गों को बंद किया जाएगा। रुपये में भुगतान एक विकल्प है। ईरान रुपये का उपयोग औषधि और अन्य वस्तुओं के आयात के निपटान में कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘पाबंदी के बाद भी ईरान रुपये में भुगतान स्वीकार कर रहा है। देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।’

Previous article9 अक्टूबर 2017 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article12वीं पास के लिए यहाँ निकली है 100 से ज्यादा सरकारी नौकरियां,आप भी कर सकते है आवेदन