आधार कार्ड में नाम और पता बदलवाना हुआ महंगा,अब लगेगा इतना चार्ज

0

यूनिक आइडेंटिफिटेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) समय-समय पर आधार से जुड़े नियमों में बदलाव करती रहती है। नियमों में यह बदलाव आम आदमी के फायदे के लिए किए जाते हैं। लेकिन इस बार UIDAI ने आम आदमी को झटका देते हुए आधार में बदलाव किए जाने पर लगने वाली फीस को बढ़ा दिया है। यह बढ़ी हुई फीस 1 जनवरी 2019 से लागू हो गई है। इस नियम के लागू होने के बाद आम लोगों को आधार में किसी भी प्रकार के बदलाव कराना महंगा हो जाएगा। आइए जानते हैं कि किस काम के लिए कितनी फीस देनी होगी।

इन नियमों में हुआ बदलाव
UIDAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 जनवरी 2019 से आधार में होने वाले बदलाव के लिए ली जाने वाली फीस बदल गई है। UIDAI के अनुसार, अब उपभोक्ताओं को प्रत्येक बायोमीट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपए की फीस देनी होगी। इसके अलावा डेमोग्राफिक या बायोमीट्रिक या दोनों बदलावों के लिए के लिए 50 रुपए देने होंगे। ई-केवाईसी या A-4 साइज के पेपर पर आधार के कलर प्रिंटआउट के लिए उपभोक्ताओं को 30 रुपए देने होंगे। UIDAI के अनुसार, इससे अधिक फीस लेना गैरकानूनी होगा।

Previous articleडोनाल्ड ट्रंप ने कहा-डेमोक्रेट्स के हठ के कारण रद्द की दावोस यात्रा
Next articleइस विभाग में निकली है नौकरियां, जल्द करें आवेदन