आपदाओं से सीखने के मौके नहीं गंवाने चाहिए-पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘एशियन मिनिस्टेरिअल कांफ्रेंस ऑन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन’ में कहा कि पिछले 20 सालों में दुनिया और खासकर एशिया में काफी बदलाव हुए हैं और बहुत कुछ पॉजिटिव है. उन्होंने ये भी कहा कि एशिया पैसिफिक क्षेत्र कई मामलों में दुनिया का नेतृत्व भी कर रहा है.

पीएम ने कहा कि 25 साल पहले एशिया के कुछ ही देशों के पास आपदा प्रबंधन संस्थान थे. अब करीब 30 एशियाई देशों के पास आपदाओं को लेकर इंस्टीट्यूशन्स हैं. हमारे पास पूरी तरह काम कर रहा ओशियन सुनामी सिस्टम भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में महिलाओं को और अधिक शामिल किया जाना चाहिए. इसके अलावा आपदा से सीखने के मौके नहीं गंवाने चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर आपदाओं के बाद जो उससे निकली सीख होती है वह पन्नों में दर्ज की जाती है, लेकिन शायद ही कभी उसका इस्तेमाल होता है. उन्होंने सोशल मीडिया और मोबाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया.

Previous articleघर में आने वाले संकट की पूर्व सूचना देता है तुलसी का पौधा
Next articleसूर्य षष्ठी पर्व कल: खास भोजन खाने और खिलाने से मिलेगा नाम और यश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here