ईवीएम पर जनता का विश्वास नहीं रह गया है इसलिए बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए- अखिलेश

0

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष ने आज फिर कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर जनता का विश्वास नहीं रह गया है इसलिए बैलेट पेपर से मतदान होना चाहिए।

अखिलेश यादव ने आज यहां विधायकों की बैठक में कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता का विश्वास जरूरी है। ईवीएम मशीनों में चुनावों के दौरान गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रही हैं। गोरखपुर के संसदीय उपचुनाव में तो 127 ईवीएम में खराबी मिली। तीन-तीन घंटा मतदान रूका रहा। अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ज्यादा वोट से हार जाती।

उन्होंने कहा कि भाजपा मनमानी पर उतारू है। यदि भाजपा में जरा भी नैतिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह होती तो वह राज्यसभा के लिए नौवां प्रत्याशी नहीं उतारती। लगता है कि भाजपा को कदाचार से कोई परहेज नहीं है।

Previous articleआगामी सीजन में IPL में होगा डीआरएस का इस्तेमाल- राजीव शुक्ला
Next articleफेसबुक की बढ़ी मुसीबतें, ब्रिटेन और अमेरिका में शुरू हुई जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here