एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए BSNL लाया नया पोस्टपेड प्लान

0

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स को लुभाने के लिए 499 रुपए का नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है। कंपनी नए 499 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 45जीबी डाटा दे रही है। वहीं इस प्लान में 100 SMS प्रति दिन मिलेगें। माना जा रहा है कि इस नए प्लान से BSNL एयरटेल और वोडाफोन को कड़ी टक्कर देने में कामयाब होगी।

BSNL 499 रुपए
बताया जा रहा है कि 499 रुपए वाले प्लान में मिलने वाले 45जीबी डाटा के खत्म होने के बाद भी यूजर्स फ्री में डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन इसके बाद उन्हें 40kbps की स्पीड मिलेगी। दूसरी तरफ 499 रुपए में आने वाले दूसरी कंपनियों के प्लान्स के बारे में बात करें तो Airtel और Vodafone इसी कीमत में 75 जीबी डाटा देते हैं। तो वहीं Idea 40 जीबी डाटा ग्राहकों को दे रही है।

अापको बता दें कि दूरसंचार ऑपरेटर अब अपने फोकस को पोस्टपेड सेगमेंट में ट्रांसफर कर रहे हैं। जिसमें बीएसएनएल अकेले नए पोस्टपेड प्लान लांच नहीं कर रही है। रिलायंस जियो भी कई नए प्लान पेश कर रही है एेसे में देखना होगा कि बीएसएनएल के इस नए प्लान को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।

Previous articleपोस्ट ग्रैजुएट के लिए यहाँ निकली है सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन
Next articleप्रशासनिक सेवाओं में जाने का संकल्प लेकर उठे लगभग 300 युवा