करतारपुर कॉरिडोर:करतारपुर से सुधरेंगे भारत-पाक रिश्‍ते- मनमोहन

0

पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर का शनिवार को उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘यह एक अच्छी शुरुआत थी। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में कई सारे किंतु-परंतु हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के रिश्ते सुधारने के लिए यह एक अच्छी शुरुआत है।’

भारत की तरफ बने कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. मनमोहन सिंह से भी मिले। इस मौके पर पंजाब के प्रधानमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे। ये दोनों नेता भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब गए पहले जत्थे में भी शामिल हुए।

Previous article10 नवंबर 2019 रविवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleआज का दिन हिंदुस्तान के इतिहास में अलग दिन है-उद्धव ठाकरे