करतारपुर कोरिडोर ऐतिहासिक, श्रद्धालुओं की पीढ़ियां रखेंगी याद-अमित शाह

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे तब इतिहास बनेगा। यह समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और गुरु नानक देव की शिक्षाओं को सर्वव्यापी बनाने के प्रति एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। शाह ने ट्विटर पर कहा कि यह गलियारा गुरु नानक देव के लाखों अनुयायियों के सपने को साकार करेगा। यह गलियारा पंजाब के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब से जोड़गा।

गृह मंत्री ने कहा, ‘करतारपुर साहिब गालियारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसे श्रद्धालुओं की पीढ़ियां याद रखेंगी। यह हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को सर्वव्यापी बनाने के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।’ गुरु नानक देव सिख पंथ के संस्थापक थे। शाह ने कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर गलियारे के खुलने के साथ ही प्रधानमंत्री लाखों श्रद्धालुओं के सपने को साकार करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि 9 (नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गलियारे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और हम इस ऐतिहासिक घटना के गवाह बनेंगे। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मोदी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर गलियारे का उद्घाटन करेंगे। वह डेरा बाबा नानक से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को भी रवाना करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने धार्मिक विश्वास की राह में खड़ी सीमाओं को भी पिघला दिया है।

बता दें कि सितंबर में भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारा बनाने पर सहमत हुए थे जो भारतीय श्रद्धालुओं को बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब ले कर जाएगा। श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में स्थित पवित्र गुरुद्वारे जाने के लिए सिर्फ पासपोर्ट की जरूरत होगी। दरबार साहिब पर गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी का अंतिम समय बिताया था। ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्ड धारक भारतीय मूल के व्यक्ति भी करतारपुर गलियारे के जरिए गुरुद्वारे जा सकते हैं।

Previous articleदुबई पहुँचे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, इंदौर-दुबई फ्लाइट शुरू करने पर करेंगे चर्चा
Next articleBJP-शिवसेना बनाए सरकार-शरद पवार