कर्ज में डूबी एयर इंडिया को 810 करोड़ रुपए की मदद देगी सरकार

0

कर्ज के बोझ तले डूबी सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया को चालू वित्त वर्ष में सरकार 810 करोड़ रुपए की मदद करेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में एयर इंडिया को अनुदान सहायता के रूप में 810.23 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड को भी 2205 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

एयर इंडिया का कुछ कर्ज एयर इंडिया सैट्स होल्डिंग लिमिटेड के नाम से विशेष कंपनी बनाकर उसे स्थानांतरित किया गया है। इस कर्ज को उतारने के लिए कंपनी एयर इंडिया की परिसंपत्तियों की बिक्री और सरकारी सहायता पर निर्भर है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी‘उड़ान’के लिए 395.17 करोड रुपये के अनुदान की व्यवस्था की गई है।

इस योजना की शुरुआत छोटे शहरों को विमान नेटवकर् से जोड़ने के लिए की गई थी सरकार ने दूरी के हिसाब से अधिकतम किराया तय कर दिया है। इससे विमान सेवा कंपनी को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उसे क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है।

Previous article22 सितम्बर 2020 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleप्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में निरंतर गिरावट