कांग्रेस को गोवा से भी बड़ा झटका ,15 में से 10 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल

0

कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस को गोवा से भी बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक गोवा में कांग्रेस पार्टी के 10 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। गोवा में कांग्रेस के कुल 15 विधायक हैं जिनमें से 10 विधायक अब बीजेपी में शामिल होने की पूरी तैयारी में है। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबू केवलेकर ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष माइकल लोबो से संपर्क किया है। माना जा रहा है कि यह ग्रुप कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले जून महीने में गोवा बीजेपी अध्यक्ष विजय तेंदुलकर ने भी दावा किया था कि कांग्रेस के 10 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि हालांकि पार्टी ने इन विधायकों का प्रस्ताव अभी स्वीकार नहीं किया है क्योंकि पार्टी के पास विधानसभा में पर्याप्त बहुमत है।

बुधवार 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं। 10 कांग्रेसी विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात के बाद सियासी ड्रामा शुरू हो गया। विधायकों में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत कावलेकर भी शामिल थे। विधायकों की अध्यक्ष से मुलाकात के तुरंत बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधानसभा पहुंचे। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 17, कांग्रेस के 15, जीपीएफ के 3, एमजीपी का एक, राकांपा के दो और 2 निर्दलीय विधायक हैं।

Previous articleकेन्द्र सरकार ने सुरक्षाबलों को दिया तोहफा, मिलेगी बुलेट प्रूफ सुरक्षा
Next articleसिर्फ 45 मिनट के खराब खेल ने तोड़ा वर्ल्ड कप का सपना-विराट कोहली