काले उड़द की दाल के दान से प्रसन्न होते हैं शनिदेव

0

शनिदेव कर्मों का फल देते हैं और कई बार ग्रहों की दशा खराब होने से भी इंसान को उसके कठिन परिश्रम का फल नहीं मिल पाता. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि शनिदेव की कुदृष्टि आप पर है.

अपने मन से यह धारणा निकाल दें कि सारे दुखों का कारण शनि ग्रह ही हैं. शनि ग्रह किसी कार्य को देर से करवाते हैं, परंतु कार्य अत्यंत सफल होता है.

शनि ग्रह की शांति के कुछ आसान से उपाय…

1. भगवान शंकर पर काले तिल और कच्चा दूध प्रतिदिन चढ़ाना चाहिए. यदि शिवलिंग पीपल वृक्ष के नीचे हो तो अति उत्तम.

2. सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.
3. काले उड़द जल में प्रवाहित करें और गरीबों को दान भी करें.

4. प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को भैरव साधना और मंत्र-जप करें.

5. मां भगवती काली की आराधना करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं.

6. घर में संध्या के समय गुगल की धूप दें.

7. मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं. इन उपायों को करने से शनि ग्रह की शांति होती है.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पुरस्कार ट्रॉफी भेंट
Next articleमानव जीवन की गरिमा के लिये अपनायें यीशू मसीह की शिक्षाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here