किसान चिन्ता न करें, सरकार उनके साथ है : मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों से कहा है कि कोरोना संकट के साथ ही इन दिनों हुई बारिश तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। ‘मैं तुरंत आपके बीच नहीं पहुँच पा रहा हूँ, परंतु सरकार आपके साथ है। संकट की इस घड़ी में सरकार आपकी हरसंभव मदद करेगी।’

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर होस्टल्स आदि में रह रहे विद्यार्थियों से कहा है कि वे भी चिन्ता न करें। उनके लिये भोजन सामग्री आदि आवश्यक व्यवस्थाएँ सरकार द्वारा की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बाहर काम पर गये मजदूर और किसानों से कहा है कि वे भी निश्चिंत रहें। वे जहाँ हैं, वहीं उनके भोजन, आवास आदि की व्यवस्थाएँ संबंधित प्रदेश सरकार से समन्वय कर की जा रही हैं।

Previous articleकोविड-19: सदस्यों का हमारी नीयत पर शक करना निराशाजनक: BWF
Next articleकोरोना वाइरस के संकट को समाप्त करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता