कुछ लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे देश के युवा बहकावे में नहीं आने वाले-PM मोदी

0

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित सर्वधर्म सभा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोध‍ित किया. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग देश को बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे देश के नौजवान उनको कड़ी चुनौती दे रहे हैं. हमारे देश के युवा बहकावे में नहीं आने वाले.’

मोदी ने आगे कहा, ‘विवेकानंद एक योद्धा सन्यासी थे. उन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. उन्होंने लोगों को दो टूक कहा, ज्ञान में तुमसे कोई आगे नहीं है, लेकिन व्यवहार के मामले में भी तुमसे कोई निकृष्ट नहीं होगा. हमें भी जाति के जहर को खत्म करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘ये हमारे समाज की विशेषता है कि जब भी हमारे समाज में कोई बुराई आयी है तो सुधार का काम समाज के बीच में किसी न किसी ने शुरू किया है. ऐसे महान समाजसुधारकों ने जन सेवा को केंद्र में रखा है.’

मोदी ने कहा, ‘देश की सेवा में जुटा हुआ हर व्यक्ति आज स्वामी विवेकानंद का एक छोटा रूप ही तो है, जो दलित, पीड़ित, शोषित, वंचितों के लिए काम कर रहा है, वही तो विवेकानंद के सपनों को पूर्ण करने वाला सिपाही है.’

मोदी ने कहा, ‘भारत के एक रूप थे विवेकानंद , भारत के सुख-दुःख को अपना सुख मानने वाले महान पुरुष थे विवेकानंद. विवेकानंद को मानना है तो भीतर से जाति का द्वेष, जाति-भेद का ज़हर खत्म करना होगा.’

Previous article13 जनवरी 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleएक लाख 28 हजार छात्र-छात्राओं ने किया सूर्य नमस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here