केरल: RSS-BJP दफ्तर में विस्फोट, CPM कार्यकर्त्ताओं पर हमले का आरोप

0

कन्नूर:  पय्यनूर स्थित आरएसएस के कार्यालय पर कथित तौर पर माकपा के कार्यकर्त्ताओं ने हमला कर दिया। घटना के समय कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कार्यालय में आग लगाई गई या पेट्रोल बम दागा गया। इससे वहां कुछ नुकसान भी हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है।

पार्टी ने पय्यनूर में बुधवार को हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि माकपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्याकर्त्ताओं ने पय्यनूर में उनकी मोटरसाइकिल रैली पर तीन देशी बम दागे। यह रैली माकपा कार्यकर्त्ता धनराज की पहली बरसी पर निकाली जा रही थी। धनराज की पिछले साल 11 जुलाई को कथित तौर पर आरएसएस के कार्यकर्त्ताओं ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

Previous articleजल्द ही ‘फन्ने खां’ की शूटिंग शुरू करेंगी ऐश्वर्या राय
Next articleसपने में दिखें अगर ये चीजें तो मिलेगी सफलता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here