क्या आपके पर्स में भी पैसे नहीं टिकते हैं तो यह वजह तो नहीं !

0

क्‍या आप जानते हैं कि आपका पर्स अक्‍सर खाली क्‍यों रहता है? या पैसा क्‍यों नही टिकता? सच्‍चाई यह है कि कई बार ऐसे कुयोग बनने लगते हैं कि लगातार आर्थिक नुकसान होने लगता है। पैसा नहीं बचता और तो और कर्जा भी होने लगता है। ऐसे में कुछ खास जतन करने से पैसों को रोका जा सकता है…..

1. वास्तु के अनुसार पर्स में पुराने बिल या कागज राहु की दशा बढ़ाते हैं। पर्स में केवल पैसे ही रखने चाहिए। फालतू और फटे हुए कागजों को रखने से आर्थिक नुकसान होने लगता है।

2. फटा हुआ पर्स पैसे का सबसे बडा दुश्मन है। यदि आपका पर्स थोड़ा सा भी फट गया हो तो उसे तुरंत बदल दें नहीं तो आपके पास पैसा कभी भी नहीं रुकेगा।

3. पर्स में कभी भी खाने की चीजें ना रखें। गुटखा, सुपारी आदि रखने से पर्स में धन नहीं टिकता है।

4. वास्तु के अनुसार इंसान को कभी भी अपने पर्स में दवा भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा आती है और धन केवल दवाओं में ही खर्च होता रहता है।

5. पर्स में कभी भी ब्लेड या चाकू आदि भी नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक दोष बढ़ता है। आप इनकी जगह चांदी व तांबे की चीजें रख सकते हैं।

Previous articleबजट 2018: अरुण जेटली कर सकते हैं रियल एस्टेट के लिए बड़े एेलान
Next articleयोगी सरकार ने निकाली 68500 टीचर पदों पर बंपर भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here