गुजरात में नोटबंदी और जीएसटी के बाद सभी वर्ग के लोग परेशान हैं-गोपाल राय

0

आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने राजकोट में कहा कि भाजपा को हार का डर है, इसलिए वह अहमद पटेल पर झूठा आरोप लगा रही है। भाजपा के शासनकाल में चुनाव के दौरान ही आतंकवादी गिरफ्तार होते हैं। जनता समझदार हो गई है।

विजय रुपाणी के खिलाफ उतारे गए आप प्रत्याशी राजेश भूत के लिए चुनाव प्रचार में पहुंचे गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

भाजपा ने पिछले पांच सालों में दो वादे किए वो भी पूरा नहीं कर सकी। प्रदेश में दलित, पाटीदारों से अन्याय हुआ है। वायब्रेंट महोत्सव के नाम पर जनता के करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। गुजरात में नोटबंदी और जीएसटी के बाद सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। सीधे तौर पर यहां के लोग अब परिवर्तन चाहते हैं।

गोपाल राय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूरी का विकल्प है। कांग्रेस के पास न कोई विचार है न ही कोई नेतृत्व है। जनता अब तीसरा विकल्प ही चाहती है और आम आदमी पार्टी की गुजरात में लोकप्रियता को देखते हुए यह उनके लिए तीसरा उत्तम विकल्प है।

Previous articleआतंकवाद और कट्टरवाद जैसी चुनौतियों का सामना पूरा विश्व कर रहा है -राजनाथ
Next articleकलेक्टर श्री खाडे ने लाल परेड पर होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here