गुस्‍से को काबू करने के लिए अपनायें ये उपाय

0

आजकल जीवन इतना बिजी हो गया है कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है | और यह गुस्सा कभी-कभी विकराल रूप ले लेता है | जिससे हमें काफी नुकसान उठाना पड़ता है | कुछ लोगों को तो इतना गुस्सा आता है कि हर समय उनके दिमाग में गुस्सा ही रहता है | गुस्से का परिणाम दूसरों के लिए बुरा हो या ना हो लेकिन गुस्सा करने वाले के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है | क्रोध हमारे शरीर और सेहत के लिए खतरनाक है | इसकी वजह से कई बार कई रिश्ते टूट जाते हैं | अगर आपको छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आता है तो इस पर काबू करें वरना यह आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है | आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गुस्से को कैसे काबू किया जाए | आइए जानते हैं इसके बारे में

बोलने से पहले सोच लें
यदि आपको गुस्सा आए तो सामने खड़े व्यक्ति से जो भी बोलें बोलने से पहले सोच ले कि कहीं आप गलत तो नहीं बोल रहे हैं | यदि आपको लगता है कि सही है तो बोल दे |तेज आवाज में बात नहीं करें इस तरीके से आप गलत बोलने से भी बच जाएंगे और सामने खड़े व्यक्ति से आप के रिश्ते भी खराब नहीं होंगे |

आंख ओर कान बंद करें 
जब भी आपको गुस्सा आए तब अपनी आंखें और कान बंद कर लें | इसे यही होगा की लड़ाई किन कारणों से भी हो रही है | उसे आप ना तो सुन पाएंगे और नहीं देख सकेंगे ओर आपको गुस्सा नहीं आएगा |

योग और ध्यान का सहारा 
योग और ध्यान का सहारा लेना गुस्से पर काबू पाने के लिए लिहाज से काफी फायदेमंद होता है | इसलिए रोजाना ध्यान करने से गुस्से पर हमेशा के लिए काबू पाया जा सकता है |

अच्छा सोचे
जब भी गुस्सा आए तो आप कुछ अच्छा सोचे |यह गुस्सा भगाने का बहुत अच्छा तरीका है |

माफ करें और भूल जाएं
गुस्से को भागने के लिए भूल जाने का नियम बहुत ही लाभकारी है | यदि आपको किसी ने कुछ कह दिया हो तो उसे भुला सकते हैं | यदि किसी से ऐसी गलती हुई है उसे माफ किया जा सकता है तो उसे तुरंत माफ कर दें | इससे आपको गुस्सा नहीं आएगा |

अकेले में जाकर चीखे और चिल्लाए
जब भी आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है तो किसी एकांत जगह पर जाकर बहुत जोर से चीखे और चिल्लाए | ऐसा करने से आपके अंदर का गुस्सा बाहर आ जाता है और आप इस तरीके से खुद को शांत महसूस करने लगेंगे |किसी दूसरे पर गुस्सा करने से बच जाएंगे और खुद भी अच्छा महसूस करेंगे |

Previous articleजानिए एलोवेरा जेल के गुणकारी फायदे
Next articleक्या आप जानते है बीयर पीने के ये बेमिसाल फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here