गैलेक्सी ओन 8 ड्यूल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च

0

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने आखिरकार भारतीय बाजार में गैलेक्सी ओन8 को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 16,990 रुपए कीमत में खरीदा जा सकेगा। 6 अगस्त से इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट व सैमसंग शॉप पर उपलब्ध किया जाएगा।

खास फीचर्स

– इस स्मार्टफोन में ‘चैट ओवर वीडियो’ फीचर दिया गया है जो वीडियो देखते समय ट्रांसपेरेंट कीबोर्ड से चैट करने में मदद करेगा।

– इसमें सैमसंग माल एप्प प्रीलोडिड ही मिलेगी जिससे यूजर आसानी से ई-कमर्स वैबसाइट पर शॉपिंग कर सकेंगे।

– फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में दी गई कैमरा एप्प में यूजर को लाइव फोकस, बैकग्राउंड ब्लर शेप, पोर्ट्रेट डोली और पोर्ट्रेट बैक ड्रॉप जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy On8 के फीचर्स

  • डिस्प्ले 6 इंच HD+ (720 x 1480 पिक्सल्स) सुपर AMOLED
  • प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 450
  • रैम 4GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 64GB
  • मैमोरी कार्ड की सपोर्ट 256GB
  • नैटवर्क VoLTE की सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम 4G
  • कैमरा ड्यूल रियर 16MP + 5MP, फ्रंट 16MP
  • बैटरी 3000mAh
  • OS एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
Previous articleभारत के पास इस साल आॅस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है- हसी
Next article10वीं पास के लिए यहाँ निकली है नोकरी , एेसे करें आवेदन