गैस पीड़ितों की मदद के लिये स्व. आलोक प्रताप का योगदान याद रहेगा : मंत्री श्री शर्मा

0

गैस पीड़ितों एवं उनके परिवारों की सहायता के लिये स्व. आलोक प्रताप सिंह के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने स्व. आलोक प्रताप की चौथी पुण्य-तिथि पर स्मृति-सभा एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह में यह बात कही। मंत्री श्री शर्मा ने राजीव स्मृति गैस पीड़ित पुनर्वास केन्द्र एवं जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पाँच विशिष्टजन को शाल, श्रीफल और स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्व. आलोक प्रताप ने अपने जीवन का लम्बा समय भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की सेवा को दिया। श्री शर्मा ने स्व. श्री आलोक प्रताप सिंह की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री अनन्य प्रताप सिंह द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

पाँच विशिष्टजन सम्मानित
मंत्री श्री शर्मा ने स्व. आलोक प्रताप स्मृति सम्मान से सुश्री उर्वशी दवे, आरटीआई एक्टिविस्ट श्री राशिद खान, रंगकर्मी श्री प्रांजल श्रोत्रिय, पत्रकार श्री अमित दुबे को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह चौहान, श्री रमेश शर्मा (गुटटू भैया), श्री जब्बार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Previous articleमुख्यमंत्री बनते ही येदियुरप्पा का बड़ा ऐलान,किसानों-बुनकरों को दिया बड़ा ‘तोहफा’
Next articleकमलनाथ सरकार का बड़ा एक्शन, जिला बदर होंगे मिलावटखोर