चीटी या कौए को भोजन कराने से मिलेंगे ये लाभ

0

सनातन संस्कृति में जानवरों का भी बहुत महत्व है. इस धर्म में हर जानवर को मुख्य माना जाता है. यह जानवर किसी ना किसी देवी-देवता की सवारी भी होते हैं.

हम चीटियों को हर समय नजरअंदाज करते हैं, उन्हें पैरों तले कुचल देते हैं. चीटी बहुत ही मेहनती और एकता से रहने वाली जीव है. सामूहिक प्राणी होने के कारण चीटी सभी काम बांटकर करती है.

चीटियों को भोजन खिलाने का महत्व:
– चीटियां दो तरह की होती हैं, लाल और काली. इनमें से लाल को अशुभ और काली को शुभ माना गया है.
– चीटियों को चीनी मिला आटा डालते रहने से व्यक्ति हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है.
– हजारों चींटियों को प्रतिदिन भोजन देने से वे चीटियां आपको पहचानकर आपके लिए अच्छे भाव रखने लगती हैं और दुआ देने लगती हैं.
– चीटियों की दुआ का असर आपको हर संकट से बचा सकता है.
– लाल चींटियों की कतार को मुंह में अंडे दबाए निकलते देखना शुभ है. इससे सारा दिन शुभ और सुखद बना रहता है.
– कर्ज से परेशान लोग चीटियों को चीनी और आटा डालें. ऐसा करने पर कर्ज उतरता है.

किस जानवर को क्या खिलाएं:
– गाय को भोजन रोटी या चारा खिलाने से घर की पीड़ा दूर होगी.
– कुत्ते को भोजन या रोटी खिलाने से आपके दुश्मन दूर रहेंगे.
– कौए को दाना रोटी या भोजन डालने से आपके पितृ प्रसन्न रहेंगे.
– पक्षियों को दाना डालने से व्यापार-नौकरी में लाभ होगा.
– मछली को खिलाने से समृद्धि बढ़ेगी.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पुरस्कार ट्रॉफी भेंट
Next articleमानव जीवन की गरिमा के लिये अपनायें यीशू मसीह की शिक्षाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here