जानिए प्राइवेट ब्राउज़िंग करने के तरीके

0

दोस्तों यह तो सभी जानते हैं कि जब आप इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते हैं तो उसकी हिस्ट्री आपके पीसी या लैपटॉप में सेव हो जाती है | अगर यह हिस्ट्री हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप पर सेव् हो जाए तब तो कोई प्रॉब्लम नहीं है परन्तु अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर और लैपटॉप पर ब्राउज़िंग कर रहे हैं तो यह ब्राउज़िंग हिस्ट्री आपके लिए भी खतरनाक हो सकती हैं क्योंकि अगर उस दूसरे व्यक्ति को यह पता चल जाए कि उसके कंप्यूटर पर आपने कौन-कौन सी वेबसाइट्स को खोला है तब ऐसी परिस्थिति आप को कभी भी मुसीबत में डाल सकती हैं | इन सब समस्याओं से निपटने और बचने के लिए आप प्राइवेट ब्राउज़िंग का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में

गूगल क्रोम – प्राइवेट ब्राउजिंग
प्राइवेट ब्राउज़िंग के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम के आइकन पर क्लिक करें इसके बाद डिस्प्ले पर दाई तरफ ऊपर मीनू पर नजर आ रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें | ऐसा करने से डिस्प्ले पर कुछ विकल्प खुल जाएंगे वहां पर आपको ‘न्यू इनकौगनीटो विंडो’ लिखा हुआ दिखाई देगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा | उसके बाद डिस्प्ले पर काले रंग का एक ब्राउज़र खुलेगा जिसपर आप ‘प्राइवेट ब्राउज़िंग’ कर सकते हैं। ये ‘प्राइवेट ब्राउज़िंग’ तब तक चलेगा जब तक आप उसी विंडो पर किसी भी वेबसाइट पर जाएंगे। इसे आप शॉर्टकट तरीके से भी खोल सकते हैं इसके लिए आपको कंट्रोल+शिफ्ट+ N का प्रयोग करना होगा। इसे सामान्य ब्राउजर की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर लोग ‘कंट्रोल + H’ करके कंप्यूटर पर हिस्ट्री देख लेते हैं लेकिन न्यू इन्कोग्निटो विंडो में सर्च किए गए रिजल्ट हिस्ट्री में सेव नहीं होते है जिससे आपका हिस्ट्री डाटा नजर नहीं आता है |

फायरफॉक्स – प्राइवेट ब्राउजिंग
इसी तरह फायरफॉक्स मोज़िला में प्राइवेट ब्राउजिंग करने के लिए सेटिंग ऑप्शन में जाकर न्यू प्राइवेट मोड ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके लिए आप कंट्रोल+शिफ्ट+ P का शॉर्टकट भी इस्तेमाल कर सकते हैं |ऐ सा करने पर डिस्प्ले पर नइ प्राइवेट विंडो खुल जाएगी | इससे आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं इसमें सर्च किए गए कोई भी वेबसाइट या रिजल्ट हिस्ट्री में सेव नहीं होते हैं | कंप्यूटर पर काम करने के लिए प्राइवेट ब्राउज़िंग एक अच्छा विकल्प है |

Previous articleरिजल्ट के बाद बच्चों को डिप्रेशन से रोकें
Next articleचम्बल एक्सप्रेस-वे- बनेगा श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले की जीवन रेखा -श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here