जितना प्यार हिंदुस्तान से उतना ही PAK से-मणिशंकर अय्यर

0

कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बातचीत की पहल को लेकर PAK की तारीफ की है. कराची में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अय्यर ने कहा कि मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं क्योंकि मैं भारत से भी प्यार करता हूं. मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के समाधान के लिए निर्बाध बातचीत की पैरवी की है.

इस महोत्सव के दौरान अय्यर ने कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान मुद्दों को हल करने के लिए एक ही रास्ता है और यह रास्ता निर्बाध बातचीत का है.’’ अय्यर ने बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की कोशिश के लिए पाकिस्तान की सराहना की और कहा कि नई दिल्ली के पास यह नीति नहीं है.

उन्होंने कहा कि अब वक्त की जरूरत है कि भारत और पाकिस्तान दोनों साथ में आएं और बातचीत शुरू करें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत में विवाद को दूर करने का एक ही उपाय है, वह सिर्फ बातचीत है.

अय्यर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में दो बड़े मुद्दे हैं जो विवाद के जड़ हैं, जिनमें कश्मीर और भारत के खिलाफ बढ़ रहा आतंकवाद है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान को बातचीत के लिए जनरल परवेज़ मुशर्रफ की नीति पर चलना चाहिए.

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने के कारण कांग्रेस पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया गया था. अय्यर पहले भी पाकिस्तान में इस प्रकार के कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं.

Previous article13 फरवरी 2018 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next article15 फरवरी 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here