डिफेंस एक्स्पो- 2018 का उद्घाटन करने चेन्नई पहुंचे PM मोदी

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरें‍द्र मोदी आज कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में डिफेंस एक्स्पो के 10वें संस्‍करण डिफेंस एक्स्पो- 2018 का उद्घाटन करने के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री पलानिसामी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर वह हीरक जयंती भवन, श्रीपेरुंबुदूर स्थित उपशामक देखभाल केंद्र (महावीर आश्रय) और अड्यार कैंसर संस्थान स्थित डे केयर सेंटर एवं नर्सों के क्वार्टर की उद्घाटन पट्टिका का अनावरण करेंगे। इस वर्ष डिफेंस एक्स्पो की थीम भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब है। चेन्नै में इन दिनों कावेरी जल विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।

तमिल संगठन करेंगे काले झंडे दिखाकर विरोध
वहीं तमिलनाडु में कुछ विपक्षी पाॢटयां और तमिल संगठनों ने कहा कि वे आज मोदी के प्रदेश दौरे के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। यह कदम ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक ने लोगों से अपने घरों के ऊपर काले झंडे लगाकर प्रधानमंत्री यात्रा का विरोध करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को तमिलनाडु आएंगे जहां वह कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में डिफेंस एक्स्पो के 10 वें संस्‍करण डिफेंस एक्स्पो – 2018 का उद्घाटन करेंगे, जहां रक्षा उपकरणों की विशाल प्रदर्शनी लगाएगी जाएगी। एमडीएमके महासचिव वाइको ने कहा कि उनकी पार्टी यहां लिटिल माउंट में कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु के साथ विश्वासघात करने को लेकर मोदी के दौरे के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी। टी वेलमुरुगन ने भी कहा कि उनका संगठन भी काला झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

Previous articleव्यापार संरक्षणवाद ने आर्थिक वृद्धि को खतरे में डाला: क्रिस्टीन लैगार्डे
Next articleसाल के अंत तक एक-दूसरे के होंगे दीपिका-रणवीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here