तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना मरीज, 9000 क्वारनटीन: स्वास्थ्य मंत्रालय

0

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है गुरुवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,071 हो गई. वहीं इससे अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा इस जानलेवा बीमारी से अब तक 175 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि देश भर में तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना की चपेट में हैं. वहीं, गृह मंत्रालय से जानकारी के मुताबिक, 9000 लोगों को क्वारनटीन किया गया है, जिसमें से 1306 विदेशी हैं.

लव अग्रवाल ने बताया कि अंडमान निकोबार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान और उत्त प्रदेश से आई रिपोर्ट के मुताबिक, तबलीगी जमात से जुड़े अब तक 400 कोरोना पॉजिटिव केसेज आ चुके हैं. इसके अलावा अतिरिक्त टेस्टिंग भी चल रही है जिससे कुछ और केसेज भी पाए जा सकते हैं.

उन्होंने बताया, तमिलनाडु से 173 लोग, राजस्थान से 11, अंडमान निकोबार से 9, दिल्ली से 47 पुडुचेरी से 2, जम्मू-कश्मीर से 22, तेलंगाना से 33, आंध्रप्रदेश से 67 और असम से 16 ऐसे पॉजिटिव केसेज आए हैं. ये नंबर और बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे सैंपलिंग की रिपोर्ट आती जा रही है.

Previous articleNavratri special : सिंघाड़े के आटे से बनाकर खाएं समोसे
Next articleकोरोना के प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मुख्यमंत्री श्री चौहान