ताइवान की आजादी का करेंगे विरोध: चीन

0

ताइवान के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने रविवार को कहा कि वह पूरे दम-खम से ताइवान की आजादी का विरोध करेगा। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने राष्ट्रीय जन सम्मेलन (एनपीसी) के वार्षिक सत्र को पेश अपनी कार्य रिपोर्ट में कहा, ‘हम ताइवान पर अपनी कार्य रिपोर्ट की नीतियों को पूरी तरह लागू करेंगे और ‘एक चीन’ के सिद्धांत को बुलंद करेंगे।’

चीनी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बुलंद करेंगे और जलमार्ग के दोनों पार के रिश्तों के शांतिपूर्ण विकास को बनाए रखते हुए शांति और स्थिरता की रक्षा करेंगे।’ केकियांग ने कहा, ‘चीन किसी भी रूप या नाम से ऐसी कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं करेगा जो ताइवान को मुख्यभूमि से अलग करता हो।’

चीन ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की इन टिप्पणियों पर एतराज जताया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ‘एक चीन’ नीति पर मोल-तोल करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ट्रंप से तभी बात की थी जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि वह पूववर्ती अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तरह ही ‘एक चीन नीति’ का पालन करेंगे।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्भया आश्रय गृह पहुँचकर बेटी संध्या को आशीर्वाद दिया
Next articleगेंदबाजों ने किया कमाल, भारत ने बेंगलुरु टेस्ट जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here