तीन तलाक बिल : भारतीय इतिहास में याद किया जाएगा ये कदम-PM मोदी

0

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो चुका है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने संसद के दोनों सदनों में मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पारित करने का समर्थन किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि उनका यह कदम भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि ट्रिपल तलाक का उन्मूलन महिला सशक्तिकरण में योगदान देगा और महिलाओं को हमारे समाज में वह सम्मान देगा, जिसकी वह हकदार हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह लैंगिक न्याय की जीत है और इससे समाज में समानता आएगी.

Previous articleमोदी सरकार की बड़ी जीत, 3 तलाक बिल राज्यसभा भी पास
Next article31 जुलाई 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए बुधवार का दिन