तो इसलिए बड़े भाई-बहन होते हैं ज्‍यादा स्‍मार्ट!

0

बड़े भाई-बहन अपने छोटे भाई-बहनों से ज्‍यादा इंटेलिजेंट और बेहतर सोचने की क्षमता वाले होते हैं क्योंकि शुरूआती वर्षों में उन्‍हें अपने पेरेंट्स की ओर से अधिक मानसिक प्रोत्साहन मिलता है. एक नये अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है.

ब्रिटेन के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि बड़े बच्चे आई क्‍यू टेस्‍ट में अपने छोटे भाई-बहनों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

बेशक सभी बच्चों को पेरेंट्स से बराबर इमोशनल हेल्‍प मिलती है लेकिन पहले बच्चे को ज्यादा मदद मिलती है, जिससे उसकी सोचने की क्षमता विकसित होती है.

शोधकर्ताओं ने कहा है कि अध्ययन के परिणाम से जन्म के क्रम के प्रभावों को समझने में मदद मिल सकती है. अमूमन ऐसा देखा जाता है कि बड़े बच्चे बाद में अधिक वेतन पाते हैं और अधिक शिक्षा हासिल करते हैं.

उन्होंने यूएस चिल्ड्रेन ऑफ द नेशनल लांगिच्यूडिनल सर्वे ऑफ यूथ के डेटा का विश्लेषण किया. इस स्‍टडी का प्रकाशन जर्नल ऑफ ह्यमून रिसोर्सेज में हुआ है.

Previous articleGoogle, Yahoo और Bing मिलकर करेंगे टोरेंट बंद
Next article5 मिनट में बनेगा पैन कार्ड, स्मार्टफोन से जमा होगा टैक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here