दलितों को जितना सम्मान नीतीश कुमार ने दिया है, उतना सम्मान उन्हें कभी नहीं मिला- मांझी

0

जदयू में बगावत के सुर महागठबंधन टूटने के बाद से  लगातार सुनाई दे रहे हैं।  जदयू के दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया गया। इस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि दलितों को जितना सम्मान कुमार ने दिया है, उतना सम्मान उन्हें कभी नहीं मिला।

मांझी ने बागी हो चुके नेता उदय नारायण चौधरी व श्याम रजक पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री के पद पर थे तो इन्हीं नेताओं ने साजिश रचते हुए उन्हें पद से हटवाया था। तब इनका दलितों को सम्मान दिलाने का लक्ष्य कहां चला गया था।

मांझी ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में भी दलितों के हित को देखते हुए बहुत से कार्य किए थे। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उस परम्परा को बरकरार रखे हुए हैं और दलितों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here