‘द जंगल बुक’ ने पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर कमाए 74.08 करोड़ रुपये

0

जॉन फेवरू की रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर आधारित फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है. फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

बता दें कि गुरुवार को फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 10.97 करोड़ रुपये कमाए, जिसके चलते फिल्म का कलेक्शन 74.08 करोड़ रुपये रहा. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते में इतनी कमाई करने वाली यह भारत में रिलीज हॉलीवुड फिल्मों में पहली फिल्म है.

वैसे तो ‘द जंगल बुक’ मशहूर राइटर ‘रुडयार्ड किपलिंग’ की कहानियों पर आधारित है और इस विषय में 60 के दशक में फिल्म बनाई जा चुकी है साथ ही भारत में ‘दूरदर्शन’ पर भी यह सीरीज दिखाई जाती थी. इस बार डायरेक्टर जॉन फेवरू ने बेहतरीन अंदाज में एनिमेटेड फ्लेवर जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है. लिखावट को पर्दे पर शत प्रतिशत उतारा गया है, सिनेमेटोग्राफी, एनीमेशन और वीएफएक्स उच्च दर्जे के हैं.

Previous articleसंविधान के अनुरूप विकास के लिये सभी संसाधनों को गाँव की ओर मोड़ना होगा : मोदी
Next articleपवन ऊर्जा दर का तर्कपूर्ण निर्धारण जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here