‘धनतेरस पर बर्तन नहीं, तलवार खरीदें’-बीजेपी नेता गजराज राणा

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गजराज राणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राणा ने हिंदू समुदाय से धनतेरस पर बर्तनों के बजाय लोहे से बनी तलवारें खरीदने की अपील की है। परंपरा के अनुसार, धनतेरस पर लोग बर्तन या धातु से बनी चीजें खरीदते हैं। इस वर्ष धनतेरस 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा।

देवबंद नगर के बीजेपी अध्यक्ष गजराज राणा ने शनिवार रात मीडिया से कहा, ‘अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आने की उम्मीद है और हमें भरोसा है कि यह राम मंदिर के पक्ष में होगा। हालांकि, इससे माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए सोने के आभूषणों और चांदी के बर्तनों के बजाय लोहे की तलवारें इकट्ठा करना उचित है। जरूरत के समय में ये तलवारें हमारी रक्षा करने में काम आएंगी।’

‘इसका कोई और मतलब ना निकालें’
राणा ने कहा कि उन्होंने किसी भी समुदाय या धर्म के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि हम अपने धार्मिक रिवाजों में हथियारों की पूजा करते हैं और हमारे देवी-देवताओं ने भी परिस्थितियों के आधार पर हथियारों का इस्तेमाल किया है। मेरा बयान वर्तमान में बदलते परिवेश और मेरे समुदाय के सदस्यों के लिए एक सुझाव के संदर्भ में है। इसका कुछ और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।’

बीजेपी ने बयान से बनाई दूरी
इस बीच, ‘राणा के बयान से बीजेपी ने दूरी बना ली है। उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, बीजेपी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह उनकी व्यक्तिगत सोच है। पार्टी के नेताओं के लिए एक बहुत ही स्पष्ट दिशानिर्देश है। कोई भी काम या बयान कानून के दायरे में किया जाना चाहिए या कहा जाना चाहिए और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’

पहले भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि राणा विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि दारुल उलूम (देवबंद में) आतंकवाद का पर्याय है।

Previous articlePok में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, आतंकी ठिकानों को किया तबाह
Next articleLoC पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर-2 जवान शहीद, 3 नागरिक घायल