नए साल की सौगात, पेट्रोल कीमतों में 63 पैसे और डीजल में 1.06 रुपये की कटौती

0

नए साल पर तेल कंपनियों ने देशभर के ग्राहकों को महंगाई से राहत का तोहफा दिया है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का थोड़ा फायदा ग्राहकों को देते हुए गुरुवार को हुई समीक्षा के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का फैसला किया गया है. पेट्रोल की कीमत में 0.63 पैसे, जबकि डीजल में 1.06 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमतें गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो रही हैं.

ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.35 रुपये और डीजल की कीमत 45.03 रुपये लीटर हो जाएगी. यह कमी क्रूड कीमतों में गिरावट की वजह से हुई है. दिसंबर में भारतीय क्रूड बास्केट करीब 35.95 डॉलर प्रति बैरल के औसत स्तर पर रहा है. दिसंबर के अंत तक आते-आते क्रूड बास्केट 34 डॉलर के स्तर से नीचे आ गया है, जबकि नवंबर में इसका औसत स्तर 42.5 डॉलर प्रति बैरल था.

इससे पहले 15 दिसंबर को हुई समीक्षा में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे और डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया था. साल 2015 में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में अब तक कुल 1.98 रुपये की कटौती हुई है.

चारों महानगरों में ये होंगी नई कीमतें
पेट्रोल: दिल्ली में 59.35 रुपये, कोलकाता में 64.9 रुपये, मुंबई में 66.41 रुपये और चेन्नई में 59.65 रुपये प्रति लीटर.

डीजल: दिल्ली में 45.03 रुपये, कोलकाता में 48.63 रुपये, मुंबई में 52.22 रुपये और चेन्नई में 46.22 रुपये प्रति लीटर.

Next articleसैलानियों को वीकेंड मनाने तैयार हो रहा हनुवंतिया टापू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here