नोटबंदी तत्काल हुई, राम मंदिर क्यों नहीं- उद्धव ठाकरे

0

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सवाल किया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से एक तत्काल निर्णय क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था।

ठाकरे ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद मीडिया से कहा , ‘‘ वे (भाजपा) चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण , समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050, वे यह नहीं बताते। ’’

ठाकरे ने कहा , ‘‘ आपने (भाजपा सरकार) जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल निर्णय किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल निर्णय कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है। ’’ उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा का एजेंडा विकास था लेकिन अब उसका स्थान राम मंदिर मुद्दे ने ले लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से गत वर्ष घोषित रिण माफी का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा।

Previous articleCM बनकर खुश नहीं, नीलकंठ की तरह पी रहा हूं जहर-कुमारस्वामी
Next articleधोनी की फिनिशिंग पर बार-बार सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण: कोहली