नोटबंदी ने लोगों को परेशान किया, पीएम इसका फायदा कब बताएंगे: अखिलेश

0

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के अंतिम दिन सिद्धार्थनगर में रैली करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी ने लोगों को परेशान किया है। पीएम इसका फायदा कब बताएंगे।

उन्होंने कहा कि कई लोगों की जान बैंक की लाइन में लगे लगे चली गई। केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की। हमारी सरकार ने उन्हें मुआवजा दिया। एक महिला ने बैंक की लाइन में जन्म दिया और बच्चे का नाम खजांची रख दिया। हमने बुलाकर उन्हें मुआवजा दिया।

मन की बात पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पीएम हमेशा मन की बात करते हैं। मैं कहता हूं कि मन की बात बहुत हो गई, अब काम की बात करनी चाहिए। तीन साल में कोई काम जमीन पर नहीं हुआ है।

यूपी सीएम ने कहा कि बीजेपी केवल धोखा दे रही है। कोई बड़ा काम नहीं किया। रैली में अखिलेश ने नकल का सर्मथन करते हुए कहा कि आखिर कौन बचपन में नकल नहीं करता है। थोड़ी बहुत तो सभी लोग नकल करते हैं। हमारे वादों की नकल बीजेपी ने की है। पीएम कपड़े पहनने का भी नकल करते हैं। उन्होने कहा कि ये यूपी का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा।

Previous articleमुकेश अंबानी का नया दांव, Ola और Uber को टक्कर देने ‘Jio Cab’ की तैयारी!
Next articleउरी हमला: NIA नहीं जुटा पाई कोई सबूत, PAK लौटेंगे दोनों संदिग्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here