पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयला खदान में धमाका, तीन कर्मियों की मौत

0

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के डिक्की जिले में एक कोयला खदान में हुए गैस धमाके में तीन कर्मियों की मौत हो गई । बलूचिस्तान में खदानों के मुख्य निरीक्षक शफकत फैयाज ने बताया कि तीन अन्य कर्मी धमाके के बाद ढही खदान में ही फंसे रह गए। उन्होंने बताया कि छह खनिक करीब 1,700 फुट गहरी खदान में काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इस दौरान हुए मीथेन गैस धमाके से खदान का एक हिस्सा ढह गया।

फैयाज ने बताया कि बचाव र्किमयों ने मलबे से तीन शवों को बाहर निकाला है जिनकी पहचान मोहम्मद उमर, अब्दुल मन्नान और अब्दुल गनी के रूप में हुई है। वहीं एक स्थानीय श्रमिक संगठन के संचालक खैर मोहम्मद ने दावा किया कि हादसे में छह खनिकों की मौत हुई है, क्योंकि हादसे के समय खदान में दो दर्जन से ज्यादा खनिक काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मलबे के अंदर करीब 19 कर्मी फंसे हुए हैं। डिक्की इलाके में काम कर रहे कर्मियों ने बचाव अभियान में भाग लिया क्योंकि प्राधिकारी हादसे के करीब 14 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। काकार ने कहाखनिकों को खुद ही बचाव अभियान में जुटना पड़ा।

Previous articleएक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ का तीसरा गाना हुआ रिलीज
Next articleमशहूर कंपनी सोनी ने लांच किया शानदार मिररलेस कैमरा