पानी के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं केजरीवालः मनोज तिवारी

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में पानी की कमी के लिए भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी दिल्लीवासियों के साथ गंदी राजनीति कर रही है.

इस मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल ने फ्री पानी देने की बात की थी, मगर अब वह पानी-पानी हो गए हैं.’ तिवारी ने कहा, ‘हरियाणा सरकार पहले के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा पानी दे रही है, दिल्ली की जनता पानी के गैलन और बाल्टी हाथ में लेकर केजरीवाल को ढूंढ़ रही है.’

मनोज तिवारी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले केजरीवाल हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से मिलने गए थे. खट्टर से मिलने के बाद केजरीवाल बहुत गदगद भाव से आए थे, तब कोई ऐसी बात नहीं बताई. आज अचानक केजरीवाल पानी मैनेज नहीं कर पा रहे हैं, तो सारा दोष हरियाणा पर लगा रहे हैं. ऐसी गंदी राजनीति करने में केजरीवाल माहिर हैं.’

तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल ऐसा झूठ परोसने में माहिर हैं और मैं समझता हूं अब दिल्ली के लोग बहुत समझदार हो गए हैं, यही सब करके तो केजरीवाल 70 में से 67 सीट लेकर आ गए हैं.’

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरी मुख्यमंत्री खट्टर से बात हुई है. खट्टर पहले के मुकाबले 8 फ़ीसदी ज्यादा पानी दिल्ली को दे रहे हैं. हरियाणा द्वारा दिए जाने वाले पानी को घर-घर कैसे पहुंचाया जाए यह व्यवस्था करने में ही अरविंद केजरीवाल नाकाम हैं. दिल्ली के घरों तक पानी पहुंचाने की बजाय केजरीवाल यह पानी टैंकर माफिया तक पहुंचा रहे हैं और अब केजरीवाल टैंकर माफिया पर कोई शक नहीं करते हैं.’

Previous articleजम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षाबलों को जारी किया गया अलर्ट
Next articleपेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद LPG भी महंगी, 48 रुपये महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here