पीएम जनधन योजना में अब दोगुना ओवरड्राफ्ट-अरुण जेटली

0

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने इस योजना के तहत ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत मिलने वाली रकम को दोगुना करने का ऐलान किया है। कैबिनेट ने इसे 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुर्घटना बीमा की राशि को भी दोगुना करने का निर्णय लिया गया।

वित्त मंत्री ने बताया कि देश में जनधन योजना के तहत 32.41 करोड़ खाते खोले गए हैं जिनमें से 53 फीसदी खाते महिलाओं के, 59 फीसदी खाते ग्रामीण और शहरी इलाकों में खोले गए हैं। अरुण जेटली ने ये भी बताया है कि इन अकाउंट्स में 83 फीसदी खाते आधार से जुड़े हैं और 24.4 करोड़ खातों के साथ रुपे डेबिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैबिनेट ने जनधन योजना को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है।

यही नहीं सरकार ने अटल पेंशन योजना की सफलता के बाद इसका दायरा और बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए उम्र की सीमा बढ़ाकर 18-65 साल कर दी गई है। पहले ऊपरी आयु सीमा 60 साल थी। जनधन खाते पर मिलने वाले एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ाकर अब दो लाख करने का फैसला किया गया है।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिकता अब अपराध नहीं
Next articleभगत सिंह के नाम पर रखा जाए शादमान चौक का नाम-पाक कोर्ट