पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नव निर्वाचित सीएम उद्धव ठाकरे को दी बधाई

0

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार देर शाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का नेता चुने जाने पर फोन पर बात कर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट मे कहा, “मैं उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह लगन से महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उद्धव ठाकरे परिवार के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं। ठाकरे के साथ एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो मंत्रियों ने भी शपथ ली।

Previous articleBJP का हमला :उद्धव के गले क्यों नहीं लगे राहुल-जीवीएल नरसिम्हा
Next articleबंगाल-महाराष्ट्र हुए बीजेपी मुक्त, अब झारखंड की बारी-ममता बनर्जी