पीएम मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला, 35ए से छेड़छाड़ न करने की मांग

0

नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान और श्रीनगर से सांसद डा फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने नैकां के एक शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व किया और मोदी जी के साथ अनुच्छेद 35ए पर चर्चा की। उनके साथ हसनैन मसूदी और मोहम्मद अकबर लोन भी मौजूद थे। डा अब्दुल्ला के अनुसार घाटी में अनुच्छेद 35ए को लेकर लोगों में काफी तनाव है। बार-बार जनता को इस बात डर सताता है कि कहीं केन्द्र द्वारा इसे हटा न दिया जाए।

नैकां नेताओं ने कहा कि घाटी में अफवाहों का जोर है। पिछले कुछ दिनों से तनाव ज्यादा बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर जो कथित अधिकारिक पत्र पोस्ट हो रहे हैं और उस पर से केन्द्र द्वारा अतिरिक्त बलों की तैनाती से लोग डरे हुये हैं। आपको बता दें कि संविधान का अनुच्छेद 35ए जम्मू कश्मीर में कुछ विशेषाधिकार देता है।

Previous articleजौहर यूनिवर्सिटी की तलाशी में महिला प्रोफेसरों से बदसलूकी- आजम खान
Next articleक्या आप जानते है शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है दूध