पीएम मोदी 14 अक्टूबर को जाएंगे भोपाल, करेंगे शौर्य स्मारक का उद्घाटन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जा रहे हैं. पीएम मोदी भोपाल में बने शौर्य स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पीएम मोदी को भोपाल आकर शौर्य स्मारक के उद्घाटन का न्यौता दिया था. सीएम शिवराज के मुताबिक पीएम ने भोपाल आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

रक्षा मंत्री को भी न्यौता
सीएम शिवराज ने पीएम से मिलने के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री के मुताबिक शौर्य स्मारक के उद्घाटन के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेना के प्रमुखों को भी निमंत्रण दिया जाएगा.

कैसा होगा शौर्य स्मारक?
गौरतलब है कि 2010 में बनना शुरू हुए शौर्य स्मारक का काम पूरा हो गया है. लगभग 12 एकड़ में बने शौर्य स्मारक में कांच पर देश के शहीदों के पराक्रम की गाथाएं लिखी होंगी. यहां एक ओपन थिएटर भी बनाया गया है, जहां उनकी वीरता की कहानियों का मंचन भी होगा. यहां बकायदा एक म्यूजिकल फाउन्टेन भी होगा जो राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुन पर चलेगा.

Previous articleनवाज शरीफ को भारत करारा जबाव देगा: विदेश मंत्रालय
Next articleइंडिगो की फ्लाइट में फटा Samsung Galaxy Note 2, लगी आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here