पीयूष गोयल रियल एस्टेट की दिक्कतें दूर करने के लिए करेंगे अहम बैठक

0

रियल एस्टेट सेक्टर की दिक्कतें दूर करने के लिए वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठक का उद्देश्य जमीन अधिग्रहण तथा कराधान समेत उन विभिन्न मुद्दों से निपटने के उपायों पर विचार करना है जिससे इन क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

बैठक में आवास वित्त नियामक नेशनल राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी), गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), नीति आयोग तथा शहरी विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि बैठक में सस्ते मकान तथा राष्ट्रीय शहरी आवास मिशन पर भी गौर किया जाएगा। मिशन के तहत 2022 तक सभी को मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

इस बैठक में घर खरीदारों को समय पर पजेशन दिलाने पर चर्चा होगी। साथ ही रेरा को प्रभावी तरीके से लागू करना भी एजेंडे में शामिल है। रियल एस्टेट सेक्टर के एनपीए पर भी बैठक में बात होगी। अधूरे प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए रिफाइनेंसिंग पर विचार किया जाएगा।

Previous articleभारत का रैंकिंग में 5वें नंबर पर आने से प्रदर्शन में फर्क पड़ेगा : श्रीजेश
Next articleउत्तराखंड के टिहरी जिले में 25 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, 13 की मौत, 9 घायल