प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत देश सुरक्षित है-अरुण जेतली

0

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने मंगलवार को जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत देश सुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जिहादी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई कमजोर कर रही है। जेतली ने सवाल किया कि क्या आगामी आम चुनाव में मतदाता उस पार्टी पर भरोसा कर सकते हैं।

कांग्रेस ने वायु सेना पर उठाए सवाल
वित्त मंत्री ने एक ब्लॉग में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की ​निंदा करने में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है लेकिन पार्टी पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमलों को लेकर परेशान है। पुलवामा हमले में 41 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सितंबर 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक को बार बार खारिज किया और दलील दी कि या तो विगत में भी ऐसी कार्रवाइयां हुयी हैं या प्रधानमंत्री मोदी के तहत सर्जिकल स्ट्राइक हुयी ही नहीं। जेतली ने आरोप लगाया कि हवाई हमलों पर, उनका आचरण और भी संदिग्ध है। भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर पहले दो दिनों के बाद कांग्रेस ने हमलों की सफलता पर सवाल उठाया।

पाक का साथ दे रही कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पुरानी पार्टी ने सबूत की मांग शुरू कर दी कि बालाकोट में आतंकवादी मारे गए थे और यह भी कहा कि कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ नहीं बल्कि आगामी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि घरेलू राजनीति में कांग्रेस द्वारा एक सेल्फ-गोल था। यह पाकिस्तान के हाथों में भी खेल रही थी और राहुल गांधी सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान में टेलीविजन चैनलों पर दिखाए गए।

Previous articlePCB को ICC का जोरदार जवाब, कहा- हमने ही दी थी आर्मी कैप पहनने की अनुमति
Next article13 मार्च 2019 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए बुधवार का दिन