प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्र‍िंग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को भेजा समन

0

पंजाब नेशनल बैंक में 13400 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ख‍िलाफ समन जारी किया गया है. यह समन प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्र‍िंग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने जारी किया है.

कोर्ट की तरफ से जारी समन में कहा गया है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को 25 और 26 सितंबर को अदालत के सामने पेश होना होगा. कोर्ट की तरफ से यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर जारी किया गया है.

कोर्ट की तरफ से भेजे गए समन में कहा गया है कि नीरव मोदी को 25 सितंबर को कोर्ट में पेश होना होगा. वहीं, मेहुल चोकसी को 26 सितंबर को पहुंचना होगा.

बता दें कि ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दोनों के ख‍िलाफ अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अं‍डरटेक‍िंग के जरिये पंजाब नेशनल बैंक को 13400 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. इन दोनों के ख‍िलाफ सीबीआई, ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं.

Previous articleसंजय दत्त से नाराज गैंगस्टर अबू सलेम, मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस
Next articleजम्मू एंड कश्मीर बैंक में होनी है भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन