बहुप्रतिक्षित कर सुधारों की घोषणा से कर अनुपालन होगा बेहतर-उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

0

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार द्वारा बहुप्रतिक्षित कर सुधारों की घोषणा कर दिये जाने से अब कर कानूनों का अनुपालन और बेहतर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को करदाता और कर अधिकारी के आमने सामने आये बिना, जाने पहचाने बिना कर रिटर्न का आकलन किये जाने (फेसलैस एसेसमेंट) और करदाता चार्टर सहित कई कर सुधारों की घोषणा की है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया खुश हूं कि सरकार ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने और ईमानदार करदाता को पुरस्कृत करने के लिये लंबे समय से प्रतिक्षा किये जा रहे कर सुधारों की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उल्लेख किया है, समय की जरूरत है कि कर प्रणाली को ‘कष्टरहित, अड़चन मुक्त और चेहरारहित’ बनाया जाये। उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि लोगों के अनुकूल इन उपायों के ईमानदारी से क्रियान्वयन से कर कानूनों का और बेहतर अनुपालन होगा।

Previous articleत्यौहारों पर सार्वजनिक आयोजन और समागम नहीं हों – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleरतलाम में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट ,एक दिन में 28 नए मरीज मिले