बाबा रामदेव का मेगा प्लान अब ऑनलाइन बेचेगे अपने पतंजलि उत्पाद

0

बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद ऑफलाइन अपने कारोबार को नये स्तर पर ले जाने के बाद अब ऑनलाइन भी इसे बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए पतंजलि प्रमुख बालकृष्ण और बाबा रामदेव ने मेगा प्लान तैयार किया है. इसके तहत पतंजलि फ्लिपकार्ट-अमेजन समेत अन्य मुख्य ई-रिटेलर्स के साथ साझेदारी करेगी और अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचेगी.

बाबा रामदेव 16 जनवरी को एक बड़ा आयोजन करने वाले हैं. इसमें बाबा रामदेव और बालकृष्ण के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स समेत अन्य मुख्य ई-रिटेलर्स शामिल हो सकते हैं. पतंजलि इसी महीने इन कंपनियों के साथ करार कर सकती है.

मौजूदा समय में भी पतंजलि अपने निजी पोर्टल से ऑनलाइन अपने उत्पाद बेचती है. इसके अलावा दूसरे सेलर्स भी पतंजलि के उत्पाद ऑनलाइन बेच रहे हैं, लेक‍िन पतंजलि अब खुद बड़े स्तर पर ऑनलाइन आकर अपने उत्पाद बेचने की तैयारी कर रही है. इसका मतलब है क‍ि सीधे पतंजलि ही सेलर बनेगी और ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर अपने उत्पाद खुद बेचेगी.

पतंजलि के प्रवक्ता एस.के. तिजारवाला ने कहा कि हम बड़े स्तर पर ऑनलाइन लॉन्च‍िंग की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए हम मुख्य ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के साथ साझेदारी करने वाले हैं. ताकि हमारे उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुंच सकें.

उन्होंने बताया कि इन प्लेयर्स के साथ यह करार पतंजलि के अपने पोर्टल के अलावा होगा. इससे उपभोक्ता उत्पादों को ऑनलाइन बेचने को लेकर पूरा नजरिया ही बदल जाएगा. तिजारवाला ने कहा कि ई-रिटेलर्स एक मंच पर आएंगे और वह पतंजलि के साथ साझेदारी की घोषणा भी कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से फिलहाल इनकार कर दिया.

बता दें कि वित्त वर्ष 2016-17 में पतंजलि का टर्नओवर 10,500 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. इस वित्त वर्ष में पतंजलि का लक्ष्य इस लाभ को दुगुना करना है.इसी के तहत यह नई साझेदारी करने की योजना है.

Previous article8 जनवरी 2018 सोमवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फोन कॉल ‘ऑपरेशन राहत’ में बना मददगार – सुषमा स्वराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here