बालाघाट जिले में किरनापुर को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा – मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बालाघाट जिले में किरनापुर, मुर्री और हट्टा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किरनापुर को नगर पंचायत का दर्जा देने, ग्राम मुर्री में अगले शिक्षण सत्र से हाई स्कूल खोलने और हट्टा में कॉलेज खोलने की घोषणा की।

श्री चौहान ने जन-सभाओं में कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिये निरंतर कार्य कर रही है। योजनाओं को ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” के सिद्धांत पर वृहद स्वरूप दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान किया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिये अधिकारपूर्वक आगे आयें।

Previous articleअगर आपको भी चाहिए गुणवान और सुन्दर स्त्री तो करें ये टोटके
Next articleजरूरतमंदों को समय पर मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : राज्यपाल