बिमारियों से रहते है परेशान तो हो सकता है वास्तु दोष

0
घर का गलत वास्तुदोष व्यक्ति को आर्थिक एवं शारीरिक रूप में परेशान कर सकता है। वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि कुछ रोगों का कारण घर में जुड़ा वास्तुदोष हो सकता है। घर का दक्षिण पश्चिम कोण रोग को बढ़ाने का अहम करक है।
हो सकते है ये कारण:
 यदि दक्षिण पश्चिम कोण में कुआं, पानी कि बोरिंग या भूमिगत पानी का स्थान हो तो इससे रोग होते है। यही नहीं इस कोण में बगीचा और छोटे-छोटे पौधे भी नहीं होने चाहिए।
दक्षिण पश्चिम कोना घर में छोटा या सिकुड़ा हुआ हो तो इससे भी रोग बढ़ने कि संभावना बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करे कि यह हिस्सा सबसे ऊंचा हो।
घर के ब्रम्हस्थान का भरी होना,घर के मध्य में अधिक लोहे का प्रयोग या सीढ़ियां हो तो भी रोगों को न्यौता देती है।
कैसे दूर करें वास्तु दोष:
ज्योतिषशास्त्र में नींबू का इस्तेमाल नजर उतरने के लिए तो किया जाता ही है यह वास्तुदोष भी काम करता है। नींबू का पौधा घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति को घर में नहीं रहने देता।
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाए तो एक नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें और उस व्यक्ति के ऊपर उलटी तरफ से सात बार घुमाएं और पेड़ में डाल दें। इससे उसके स्वास्थ्य में आने लगेगा।
Previous articleक्या आप जानते है दालचीनी वाला दूध पिने के फायदों के बारे में
Next articleजानिए आज का राशिफल 30 जुन 2017

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here